जनपद के विकास और चिकित्सा के क्षेत्र में केएमसी का प्रयास साबित होगा मील का पत्थर - जिलाधिकारी
केएमसी के कॉर्पोरेट विंग का जिलाधिकारी ने किया अनावरण,अब मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं जनपद के विकास और चिकित्सा के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थर महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं को उच्चीकृत और अत्यधिक करते हुए कॉर्पोरेट विंग की शुरुआत की जा रही है । इसके माध्यम से हृदय रोग विभाग, न्यूरो सर्जरी एवं न्यूरो मेडिसिन विभाग, फ़ीटल मेडिसिन विभाग, गैस्ट्रोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी विभाग सहित विभिन्न उच्चीकृत की सुविधाओं से युक्त विभागों में देश के जाने माने योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीज को कॉर्पोरेट की तर्ज पर ईलाज और सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। आपको बता दें कि चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में विगत 8 वर्षों से सरकारी दरों पर जरूरतमंदों के लिए सभी तरह की चिकित्सा सुविधा केएमसी द्वारा मुहैया करवाई जा रही है । इस कड़ी को आगे बढ़ते हुए अब केएमसी बड़े-बड़े शहरों की तर्ज पर समर्थवान लोगों के लिए कॉर्पोरेट विंग की शुरुआत कर रही है, जिसमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा योग्य एवं प्रो...