स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आयोजित किया जा रहा कैंप

लगातार स्वास्थ्य कैंप से लाभान्वित हो रहे मरीज,केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की अनोखी पहल जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा लगातार जनपद के विभिन्न कोनों में मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 24 फरवरी 2025 को घुघली ब्लॉक के रामपुर बलडीहां में मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, सर्जरी रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग सहित विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की मौजूदगी रही । चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा भारी संख्या में आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श और दवा वितरण किया गया । स्वास्थ्य कैंप में ईसीजी सहित विभिन्न जॉच की सुविधा उपलब्ध रही । स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आए हुए महिलाओं को उचित स्वास्थ्य परामर्श देते हुए यह जानकारी दी की अब केएमसी मेडिकल कॉलेज द्वारा मातृत्व योजना के अंतर्गत₹3000 में सामान्य प्रसव और₹8000 में ऑपरेशन द्वारा प्रसव की सुविधा उपलब्ध है । आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए सभी तरह की सर्जरी की सुविधा तथा मोतियाबिंद के मरीजों के लिए अत्याधुनिक मशीनों द्वा...