नव्या इण्डिया फाउंडेशन द्वारा वन ग्राम विट नर्सरी मे किया गया माहवारी स्वच्छता जारूकता प्रोग्राम , महिलाओं को दिया गया पैड बनाने का प्रशिक्षण और जानकारी

 वनटांगिया ग्रामों की महिलाओं के जीवन स्तर मे सुधार के लिए फाउंडेशन द्वारा उठायें जा रहे सभी आवश्यक कदम — अदिति कृष्ण


महराजगंज जनपद में काम करने वाली अग्रणी संस्थान नव्या इंडिया फाउंडेशन द्वारा महराजगंज जनपद के वन ग्राम  विट नर्सरी  ग्राम पंचायत  बरगदवाराजा ब्लॉक महराजगंज मे ग्राम सभा के महिलाओं के साथ माहवारी में स्वच्छता अवेयरनेस प्रोग्राम  किया गया । जिसके तहत सभी महिलाओं को माहवारी के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी देते हुयें उसके समाधान पर चर्चा की गयी और बचाव की जानकारी दी गयी । इस दौरान नव्या इंडिया फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर पिंकी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संपूर्ण जानकारी देते हुए यह बताया गया कि कैसे वह महावारी के दौरान अपने आप को स्वस्थ रख सकती हैं साथ ही कुछ बचाव करने से आने वाली  समस्याओं से भी निजात पा सकती हैं । फाउंडेशन की रंजीत शर्मा रागिनी श्रीवास्तव सुशीला कनौजिया द्वारा महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से माहवारी के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई साथ ही इसके बचाव के लिए घरेलू उपाय और दवाइयां के इस्तेमाल की बात बताई गई । साथ ही गंदे कपड़े के इस्तेमाल से परहेज करने के साथ-साथ फाउंडेशन के स्टिच फॉर चेंज कार्यक्रम के तहत महिलाओं को पद बनाने की ट्रेनिंग भी दी गई । उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ देव चंद्रा ने बताया कि  नव्या इंडिया फाउंडेशन वर्षों से अपने प्रमुख आदित्य कृष्णा के विजन के अनुसार जनपद के 18 वनटांगिया ग्रामों के महिलाओं के उत्थान के लिए  विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रही है । लगातार प्रयास से इनके जीवन स्तर मे लगातार परिर्वतन हो रहा है । महिलायें अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए जागरूक हुयी है । कार्यक्रम के दौरान वनटांगिया ग्राम की निशा, शारदा, सोनी, नीलम, निशा, रूपवान्ति, प्रिंका, मनीता, रम्भा, मंजू, मानती, तनसी, श्रीमती, अनीता, बबिता, पुष्पा, सीमा, चंकाली, सुर्मिला, लक्समी, शोभा, मीना, बन्दना, रशीला, रितिका, रीता, पिंकी, प्रीति, प्रिंका, किरण, गुंजा, पूजा, अमरावती, रुक्मिणी, दीपिका, ख़ुशी, ज्योति, तारा, पूनम, नुजा, संभा, सरोज, रीमा, रूपा दुर्गावती, गुड़िया, उषा, सरस्वती, मनीशा, बंदनी, नीलम, कलावती, अंजू, शशि, काजल, नंदनी, और पायल आदि उपस्थित रही ।

Comments

Popular posts from this blog

वेबिनार के माध्यम से डॉ. शालिनी शर्मा ने पैरामेडिकल के छात्रों को किया प्रशिक्षित

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक