वेबिनार के माध्यम से डॉ. शालिनी शर्मा ने पैरामेडिकल के छात्रों को किया प्रशिक्षित

 

 

दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज ने सफल वेबिनार का  किया आयोजन ।

महाराजगंज जिले  के दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज में बेहद आकर्षक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया , जिसमें सभी पैरामेडिकल छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वेबिनार में विशेषज्ञ वक्ता डॉ. शालिनी शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए पोषण: स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले खाद्य पदार्थ विषय पर एक व्यावहारिक प्रस्तुति दी, जिसके बाद एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित हुआ। छात्रों ने चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया और विषय वस्तु में अपनी गहरी रुचि दिखाई! वेबिनार के समापन पर केएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संकल्प और केएमसी नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर भानुप्रिया के द्वारा सभी छात्रों को भागीदारी के प्रमाण पत्र  से सम्मानित किया गया! प्रधानाचार्या डॉक्टर भानुप्रिया ने छात्रों की उत्साही भागीदारी और आयोजन टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और मन लगाकर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित किया। दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज अपने छात्रों को नवीन शिक्षण अवसर प्रदान करना जारी रखता है, जिससे शैक्षणिक उत्कृष्टता और विकास की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके ।कार्यक्रम का आयोजन  राज कुमार, चंदन कुमार और डॉ. शिवम वर्मा ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक