आठवें स्थापना वर्ष के अवसर पर 1 फरवरी को महा रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आठवें स्थापना वर्ष के अवसर पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन 1 फरवरी को केएमसी हॉस्पिटल में किया जा रहा है । आपको बता दे कि केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल से शुरू हुआ सफर आठ साल में केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तक पहुंच चुका है । आज जनपद में 150 एमबीबीएस के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है । इस आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 1 फरवरी दिन शनिवार को रक्तदान शिविर से किया जा रहा है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जीएम अमितेश गोयल ने बताया कि इस वर्ष आठवें स्थापना वर्ष को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी हैं । जिसकी शुरुआत रक्तदान शिविर से होना सुनिश्चित है, इसके लिए आप सभी जनपद वासियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें ताकि विषम परिस्थितियों में मरीजों की जान बचाने में मदद मिल सके। रक्तदान महादान है। वही मेडिकल कॉलेज के डीन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ संकल्प द्विवेदी ने कहा कि जो सपना हमारे आदरणीय चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने देखा वह अब पूरा हो रहा है । जनपद के लोगों के लिए गंभीर बीमारियों का सुलभ इलाज केएमसी में हो रहा है। ऐसे के विभिन्न परिस्थितियों में गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज के लिए ब्लड की जरूरत पड़ती है । इसके लिए क्षेत्र के लोगों को आगे आकर समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील करते हुए यह कहा कि रक्तदान के संबंध में ढेर सारी भ्रांतियां लोगों के बीच फैली हुई हैं जिनको दूर करने की आवश्यकता है। एक नागरिक के तौर पर हमारा यह नैतिक कर्तव्य है कि हम समय-समय पर रक्तदान करें । जिससे कि जरूरतमंदों को विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य लाभ मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके। एक स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन से चार बार रक्तदान कर सकता है। जिससे कि उसके शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है और ढेर सारी बीमारियां दूर होती हैं। ऐसे में जनपद के सभी लोगों से यह निवेदन है कि इस महा रक्तदान शिविर में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक संख्या में आकर हमारे आठवीं स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस महा रक्तदान शिविर को सफल बनाएं।
Comments
Post a Comment