केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन,200 से अधिक मरीजों का किया गया जांच और इलाज

  


महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया , जिसमें जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिलाओं का निशुल्क जांच और परीक्षण किया गया । मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की चिकित्सक डॉ आकांक्षा और डॉ अरिया ने महिलाओं की जाँच कर उचित परामर्श लिया। साथ ही महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक भी किया ।  वही डॉ सुनील श्रीवास्तव द्वारा जनरल मेडिसिन के मरीज का उपचार किया गया । मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित अंधता निवारण योजना के अंतर्गत सैकड़ो मरीज का नेत्र परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया । आपको बता दे कि सदर तहसील अंतर्गत करमहा  ग्राम सभा के हनुमान मंदिर पर इस मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया था।  जिससे कि ग्राम सभा और आसपास के लोगों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।


इस स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड के योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।  साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को आयुष्मान कार्ड संबंधित जानकारी प्रदान की गई । आपको बता दे की केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर क्षेत्र के विभिन्न कोनों में मेगा स्वास्थ्य केंद्र का आयोजन किया जाता है जिससे कि लोग जागरूक हो सके और अपने स्वास्थ्य परीक्षण को कराकर उचित स्वास्थ्य लाभ ले सकें । इस कार्यक्रम में केएमसी मेडिकल कॉलेज के ज्ञान मणि मिश्रा , शिवांगी , शबनम, प्रिया , प्रज्ञा,  नीतू, संध्या सहित नेत्र रोग विभाग के अमित , साबा, अरसद के साथ भागवत और रियाजउद्दीन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Comments

Popular posts from this blog

वेबिनार के माध्यम से डॉ. शालिनी शर्मा ने पैरामेडिकल के छात्रों को किया प्रशिक्षित

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक