नव्या इण्डिया फाउंडेशन ने वनटांगिया ग्राम चेतरा ग्राम पंचायत सलामतगढ़ में किया प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम

 वनटांगिया ग्रामों की महिलाओं को प्रशिक्षित कर लाया जा सकता है उनके जीवन स्तर मे सुधार — डॉ देव चन्द्रा


जनपद में काम करने वाली अग्रणी संस्थान नव्या इंडिया फाउंडेशन द्वारा महराजगंज जनपद के महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत वन ग्रामचेतरा ग्राम  पंचायत सलामतगढ़  के प्राथमिक विघालय मे  ग्राम सभा के महिलाओं के साथ प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे महिलाओं को माहवारी के समय आने वाली समस्याओं के साथ साथ पैड के प्रयोग की जानकारी दी गयी । आपको बता दे कि नव्या इण्डिया फाउंडेशन अपने  प्रमुख  अदिति कृष्ण के संकल्पना से  जनपद के 18 वनटांगिया ग्रामों की महिलाओं के जीवन स्तर मे सुधार लिए लगातार कार्य कर रही है । संयोजक डॉ देव चन्द्रा ने बताया कि इन महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार और विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की योजना तैयार है और इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है ।  प्रारंभिक दौर में फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभाओं में जाकर महिलाओं को सेनेटरी पैड बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है । साथ ही साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है कि माहवारी के दौरान अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए क्या कुछ उपाय वह कर सकते हैं । इस दौरान महिलाओं को खान-पान, रखरखाव के साथ-साथ अपने शरीर की देखभाल कैसे करनी चाहिए इसका प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी के तहत  नव्या इण्डिया फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर पिंकी, फिल्ड वर्कर रागिनी श्रीवास्तव,रंजिता शर्मा,सुशीला कन्नौजिया  ने वनटांगिया ग्राम   की  महिलाओं को माहवारी के दैरान खान-पान, रखरखाव के साथ-साथ अपने शरीर की देखभाल के लिए जागरूक किया ।  वही केएमसी मेडिकल कॉलेज की नर्शिंग स्टॉफ सोफिया खातून और इब्राहिम अंसारी द्वारा ग्रामिणों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया ।  इस अवसर पर मंशा, इसलवाती, जानकी, रीता, रेशमा, सुनीता, ज्ञानमती, काजल, भगवंती, ज्योती, रिंका, शकुंतला, सरोज, चांदनी, प्रीति, रंजना, महिमा, कोहरपति, सुभावती, फूला, सरिता, अमरावती, सुन्दरी, लक्ष्मी, उषा, रीना, रेखा, रेशमा, मंजु, अनीता, आरती, सत्यभामा, माया, काजल, शंकरावती, संगीता, रीना, रेशमा, निशा, कमलावती, जिरावती, ममता, उषा, सहित अनेको महिलाएं उपस्थित रही ।

Comments

Popular posts from this blog

वेबिनार के माध्यम से डॉ. शालिनी शर्मा ने पैरामेडिकल के छात्रों को किया प्रशिक्षित

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक