केएमसी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित मातृत्व योजना की शुरुआत
जनपद के आशा बहुओं के साथ संवाद और प्रशिक्षण के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
महाराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा सुरक्षित मातृत्व योजना की शुरुआत आशा बहुओं के साथ संवाद और प्रशिक्षण के साथ किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन प्रोफेसर डॉक्टर संकल्प द्विवेदी ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व योजना को सफल बनाने में आशा बहुओं का महत्वपूर्ण योगदान है। क्योंकि आप सभी घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनके पोषण की देखभाल करती हैं। मेडिकल कॉलेज होने के नाते अब आपके जनपद में जननी सुरक्षा के तहत अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। अब आपके साथ मिलकर केएमसी मेडिकल कॉलेज महिलाओं के लिए सुरक्षित मातृत्व योजना संचालित कर रही है । जिसके तहत महिलाओं को प्रसव के दौरान किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा । इस कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संध्या द्वारा आशा बहूओं को गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के देखभाल और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही यह बताया गया कि फ़िटल मेडिसिन विभाग द्वारा गर्भावस्था में शिशु के संपूर्ण देखभाल और जांच की व्यवस्था उपलब्ध है इसके तहत गर्भ में शिशु की जॉच कर इलाज किया जा सकता है । यह सभी सुविधाएं केएमसी में उपलब्ध है । कार्यक्रम के दौरान आशा बहूओं द्वारा चिकित्सकों से संवाद कर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान की जानकारी प्राप्त की गयी । कार्यक्रम का संचालन डॉ देव चन्द्र ने किया । इस कार्यक्रम मे जनपद के कोने कोने की आशा बहूओं के साथ डॉ जियाउद्दीन,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संध्या,जीएम अमितेश गोयल,और केएमसी मेडिकल कॉलेज के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें ।
Comments
Post a Comment