स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन , आयुर्वेदिक विधि से समस्याओं का किया गया समाधान
200 लोगों का निःशुल्क जाँच कर दवा का किया गया वितरण
जनपद के चेहरी स्थित आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा झावाकोट मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और आयुर्वेद विभाग के छात्रो द्वारा डोर टु डोर हेल्थ सर्वे किया गया. जिसमे लगभग २०० से ज़्यादा लोगो का निःशुल्क जाँच कर दवा भी बितरण किया गया। आयुर्वेदा के निदेशक ने रोगियों मे मुख्यतः सन्धिबत (घुटना दर्द )कमर दर्द,उक्त रक्त चाप खासी सांस के रोगी माइग्रेन स्याटिका बाँझपन, त्वचा रोग अम्ल पित्त, आदि रोगो के रोगी देखे गए जिसमे डॉ कमलेश कुमार पाण्डेय,डॉ. बी. पी मिश्रा,डॉ आशुतोष शर्मा,राहुल कुमार झावाकोट के पंचायत सहायक डॉ सुरेश चंद्र,सौरभ, व छात्र मे कृष्णा, श्वेता, अंजलि, गरिमा, तनु दुबे, प्रतिभा, संजू, शौर्य एवं आयुर्वेदा कॉलेज की टीम मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
Comments
Post a Comment