केएमसी मेडिकल कॉलेज एवं नव्या इण्डिया फाउंडेशन द्वारा कालेज की कन्याओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत

 फ़िटल मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ संध्या ने ए डी कन्या इंटरमीडिएट कालेज फरेंदा में 9 से 12 की छात्राओं के बीच किया परिचर्चा कार्यक्रम 

कक्षा की छात्राओं को जानकारी देती डॉ संध्या

जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग के अन्तर्गत आने वाले फ़िटल मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ संध्या ने जनपद के फरेंदा क्षेत्र के ए डी कन्या इंटरमीडिएट कालेज के कक्षा 9 से 12 की छात्राओं के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी तथा इस समय आने वाली प्रमुख समस्याओ से अवगत कराया । आपको बता दे कि केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और नव्या इण्डिया फाउंडेशन द्वारा एक मुहिम संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत क्षेत्र के सभी कालेजों मे जाकर छात्राओं को उनके माहवरी ,उम्र के साथ होने वाले बदलाव तथा विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है । जिससे कि बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी सुलभ मिल सके और वह समय से विमारीओं की पहचान कर  सके । 


इसी कार्यक्रम के तहत 23 अप्रैल 2025 दिन बुद्ववार को फरेंदा के ए डी कन्या इंटरमीडिएट कालेज के कक्षा 9 से 12 की छात्राओं को फ़िटल मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ संध्या द्वारा परिचर्चा कर विभिन्न समस्यओं और बालिकाओं मे उम्र के साथ होने वाले परिवर्तन तथा समान्य विमारीओं के लक्षण के बारे मे जानकारी दी गयी । बालिकाओं  को जागरूक करते हुये डॉ संध्या ने कहा कि इस समय मे विभिन्न प्रकार की समस्यायें होती है जो कि उम्र के साथ समान्य है लेकिन मातुत्व के लिए यह एक अनमोल समय है । इस समय मे सही जानकारी और शिक्षा से विभिन्न् प्रकार की समस्याओ को होने से रोका जा सकता है । इस समय मे बालिकाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है जो कि विद्यालय और परिवार दोनो बेहतर सुरक्षित रूप से दे सकते है । हमारे चेयरमैन श्री विनय श्रीवास्तव सर द्वारा इस मुहिम की शुरूआत की गयी है जो बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए अति आवश्यक है । हम प्रति दिन अपने ओपीडी मे महिलाओं के  बीच अनेक प्रकार की समस्यायें देख रहे है जो कि जानकारी के आभाव मे बेहद गंभीर विमारी को दावत दे रही है । इस उम्र मे बेहत देखभाल के साथ सही खान पान की जरूरत होती है । नव्या इण्डिया फाउंडेशन पहले ही क्षेत्र के अनेक गांवों मे माहवरी स्वच्छता जारूकता कार्यक्रम संचालित करती आ रही है । इस कार्यक्रम के दौरान कन्याओं ने डॉ संध्या से विभिन्न् विषयों पर जानकारी प्राप्त की और अपने सवाल पुछें । संवाद के दौरान डॉ संध्या द्वारा बालिकाओं को सही पोषण ,माहवरी प्रबंधन,माहवरी के दौरान देखभाल,पैड के प्रयोग सहित बिन्दुओं पर जानकारी दी । इस कार्यक्रम के लिए कालेज प्रिंसिपल साक्षी द्विवेदी ने केएमसी मेडिकल कॉलेज एवं नव्या इण्डिया फाउंडेशन के इस अनोखे मुहिम की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बालिकाओं को जो ज्ञान प्राप्त हुआ है उसका लाभ उनको जीवन पर मिलेगा । कार्यक्रम मे कालेज स्टाफ रुकसार खान,हिना खातून ,शिवानी ,तोशी ,विमला सहित नव्या इण्डिया फाउंडेशन  की रंजिता शर्मा,सुशीला कनौजिया आदि ने सहयोग किया ।




Comments

Popular posts from this blog

संघर्ष से नेतृत्व तक : पार्वती तिवारी की अद्भुत जीवन यात्रा

वेबिनार के माध्यम से डॉ. शालिनी शर्मा ने पैरामेडिकल के छात्रों को किया प्रशिक्षित

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर