दो दिन और 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर,सैकडों परिवारों को मिला लाभ

 

चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया सभी से अपिल,जरूरतमंद मरीज को लाभ दिलाने के लिए आगे आयें समाज


जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल द्वारा संचालित निःशुल्क चिकित्सा शिविर अपने आखिरी दौर मे चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार अपस्ताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे 1000 मरीजों को लाभ पहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था । सभी के सहयोग से अब तक 500 मरीजों तक इसका लाभ पहुच चुका है । इसके लिए हमारे चिकित्सक और स्पोर्ट स्टाफ बधाई का पात्र है । आगे भी इस तरह के आयोजन कियें जाते रहेगें । आपको बता दे कि इस शिविर में मेडिकल कालेज योग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा जटिल से जटिल सर्जरी भी काफी सफलता पुर्वक किया गया है । इस शिविर में प्रमुख रूप से  पित्त की थैली , किडनी स्टोन, हर्निया,आर्थो ,गायनी एंड ऑब्स, ईएनटी, समेत सारे विभागों के ऑपरेशन किया गया । आज विभिन्न क्षेत्रों से आये हुयें मरीज मेडिकल कालेज प्रशासन के इस पहल की सराहना करतें हुयें कहतें है कि अगर यह शिविर नही होता तो शायद हमारा इलाज नही होपाता । मिली जानकारी के अनुसार स योजना में  भर्ती होने पर मरीजों की आवश्यक जांच, भर्ती ,बेड,ऑपरेशन शुल्क ,नर्सिंग एवं डॉक्टर विजिट शुल्क भी निःशुल्क होगा।  मैनेजमेंट द्वारा इस शिविर के लिए 3 हेल्पलाइन  नंबर 7754901213, 7754901215, 05523350410  जारी किया गया है । जिसके माध्यम मे मरीज अपना पंजीकरण और योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है । इस शिविर का उद्देश्य जो भी मरीज धनाभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते है, एैसे मरीज इस योजना का लाभ लें ।



Comments

Popular posts from this blog

वेबिनार के माध्यम से डॉ. शालिनी शर्मा ने पैरामेडिकल के छात्रों को किया प्रशिक्षित

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक