केएमसी के निःशुल्क चिकित्सा शिविर से 400 से अधिक मरीजों को अब तक मिला लाभ - 17 जुलाई तक चलेगा कैंप

 17 जुलाई तक चलेगा कैंप,1000 मरीजों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य– सभी विभागों के मरीज प्राप्त कर सकते है लाभ

जनपद के सभी जरूरतमंद मरीज को निःशुल्क सर्जरी का लाभ देना हमारी प्राथमिकता– विनय श्रीवास्तव

महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में जरूरतमंद  17 जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे । यह जानकारी देते हुए अपस्ताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया  कि अब अस्पताल में सत्रह जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ आम जन को दिया जाएगा ।  जिसके तहत समस्त सर्जरी जैसे पित्त की थैली , किडनी स्टोन, आर्थो ,गायनी एंड ऑब्स, ईएनटी, समेत सारे विभागों के ऑपरेशन का खर्च मरीजों  को नहीं देना पड़ेगा , इसके अलावा मेडिसिन ,पीडिया,डर्मा,साइकेट्री, आदि विभागों में भी इलाज कराना मुफ्त रहेगा, इस योजना में  भर्ती होने पर मरीजों की आवश्यक जांच, भर्ती ,बेड,ऑपरेशन शुल्क ,नर्सिंग एवं डॉक्टर विजिट शुल्क भी निःशुल्क होगा। इस शिविर मे अब तक 400 से अधिक मरीजों को लाभ प्राप्त हो चुका है । इस चिकित्सा शिविर में 1000 मरीजों को निःशुल्क उपचार करने का लक्ष्य बनाया गया है , उन्होंने आम जन से अपील भी किया कि जो मरीज धनाभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते है, एैसे मरीज इस योजना का लाभ लें । आने उन्होने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि और समाज के जिम्मेदार आगें आकर लोगो को इस योजना का लाभ दिलाने मे मदत करें । इस शिविर के लिए  मैनेजमेंट द्वारा 3 हेल्पलाइन  नंबर 7754901213, 7754901215, 05523350410  जारी किया गया है । जिसके माध्यम मे मरीज अपना पंजीकरण और योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है । जिस उदृदेश्य से जनपद मे केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल  की स्थापना की गई है वह तभी पुरा होगा जब जनपद के सभी जिम्मेदार आगें  आकर जरूरतमंद मरीजों तक योजना की जानकारी साक्षा करेंगें । उन्होने ने मिडिया के साथीओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुयें कहा कि चौथे स्तम्भ के रूप मे एैसी उपयोगी और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुचाने में महत्वपुर्ण भूमिका निभाते है । आपसभी के सहयोग से आज लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है । सभी जनपदवासीयों से अपील है कि इस योजना को जन जन तक पहुचाने में सहयोग करें ।

Comments

Popular posts from this blog

वेबिनार के माध्यम से डॉ. शालिनी शर्मा ने पैरामेडिकल के छात्रों को किया प्रशिक्षित

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक