केएमसी अस्पताल जनपद के लिए वरदान : एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व पेसमेकर लगाने की सुविधा शुरू
- केएमसी अस्पताल जनपद के लिए वरदान : एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व पेसमेकर लगाने की सुविधा शुरू
- 30 हजार वाला एंजियोग्राफी मात्र 10 हजार में और 1.5 लाख वाला एंजियोप्लास्टी 90 हजार मे होगा
- आयुष्मान कार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्ड धारक ले सकेंगे निःशुल्क सुविधा का लाभ
- ई सी एच एस के सभी धारकों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध ,अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की टीम कर रही चिकित्सा
- अब हृदय रोगियों को जनपद से बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा ,मिलेगी उच्च स्तरीय सुविधा : विनय श्रीवास्तव
जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हृदय रोग विभाग में उच्चस्तरीय कैथ लैब की सुविधा शुरू हुई । इस अवसर पर प्रेस वार्ता के दौरान अस्पताल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने कहा कि केएमसी अस्पताल में अब सुपरस्पेशलिटी के अंतर्गत कार्डियोलॉजी की चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ की गई है । जो पूर्वाचल में प्रथम उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त है , अब अपना ही जनपद नहीं बरन कुशीनगर,सिद्धार्थ नगर,देवरिया,बलरामपुर, बस्ती,सिद्धार्थनगर ,पड़ोसी देश नेपाल के वासियों को महानगरों के तरफ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । साथ किफायती दर होने के कारण आर्थिक रूप से बोझ से भी बच सकेंगे ,कार्डियोलॉजी की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर लगाने की सुविधा अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा किया जा रहा है , आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जो आयुष्मान कार्ड धारक ,उत्तरप्रदेश सरकार के कर्मचारी पंडित दिन दयाल योजना कार्ड धारक, भारतीय सेना के जवानों को ईसीएचएस के तहत कार्डियोलॉजी की सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त होगी । कार्डियोलॉजी विभाग गंभीर रोगों के इलाज में अब संजीवनी का काम करेगी । इस अवसर पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विकास मल्ल ने बताया कि हृदय रोगियों को हृदय से संबंधित छोटी छोटी लक्षण को अनदेखा नहीं करना चाहिए । वर्तमान परिवेश खान पान व तनाव के कारण 40 वर्ष के उम्र से ही समस्याएं शुरू हो जा रही है जैसे अचानक सीने में दर्द ,भारीपन बीपी का बढ़ना,आदि लक्षण देखने को मिलते है ऐसे में कार्डियोलॉजिस्ट से तत्काल परामर्श लेना आवश्यक है । आज के समय के सीने में दर्द को लोग सामान्य रूप से गैस समझ कर उसके लिए दवा ले रहे है जो कि खतरनाक हो सकता है । आप सभी ने देखा होगा क्रिकेट के मैदान से लेकर सड़क, लिफ्ट, पार्क , वर्क प्लेस में इस तरह की समस्या देखी जा रही है , अचानक दर्द और फिर दिल का दौरा ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है । इस तरह के घटनाओं में समय पर इलाज मिलना जरूरी है । केएमसी में सुविधा होने से सभी को इसका लाभ मिलेगा और मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी ।
प्रेस वार्ता के अंत में संस्थान मुखिया विनय श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी मीडिया के साथी लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते, आपके सहयोग से जन जागरुकता अभियान को काफी मदद मिलती है । हृदय रोगियों के लिए समय पर इलाज मिलना कितना आवश्यक है यह सभी जानते हैं ऐसे में हमारे यहां या सुविधा प्रारंभ हो चुकी हैं इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचनी जरूरी है इसमें आप सभी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं हम उम्मीद करते हैं आप जनहित में इस बात को पहुंचाने में संस्थान आपका आभारी है ।
Comments
Post a Comment