Posts

केएमसी अस्पताल जनपद के लिए वरदान : एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व पेसमेकर लगाने की सुविधा शुरू

Image
    केएमसी अस्पताल जनपद के लिए वरदान : एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व पेसमेकर लगाने की सुविधा शुरू  30 हजार वाला एंजियोग्राफी मात्र 10 हजार में और 1.5 लाख वाला एंजियोप्लास्टी 90 हजार मे होगा आयुष्मान कार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्ड धारक ले सकेंगे निःशुल्क सुविधा का लाभ  ई सी एच एस के सभी धारकों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध ,अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की टीम कर रही चिकित्सा  अब हृदय रोगियों को जनपद से बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा ,मिलेगी उच्च स्तरीय सुविधा : विनय श्रीवास्तव  जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हृदय रोग विभाग में उच्चस्तरीय कैथ लैब की सुविधा शुरू हुई । इस अवसर पर प्रेस वार्ता के दौरान अस्पताल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने कहा कि केएमसी अस्पताल में अब सुपरस्पेशलिटी के अंतर्गत  कार्डियोलॉजी की चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ की गई है । जो पूर्वाचल में प्रथम उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त है , अब अपना ही जनपद नहीं  बरन  कुशीनगर,सिद्धार्थ नगर,देवरिया,बलरामपुर, बस्ती,सिद्धार्थनगर ,पड़ोसी देश नेपाल के वासियों को महानगरों के तरफ ...

दो दिन और 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर,सैकडों परिवारों को मिला लाभ

Image
  चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया सभी से अपिल,जरूरतमंद मरीज को लाभ दिलाने के लिए आगे आयें समाज जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल द्वारा संचालित निःशुल्क चिकित्सा शिविर अपने आखिरी दौर मे चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार अपस्ताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे 1000 मरीजों को लाभ पहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था । सभी के सहयोग से अब तक 500 मरीजों तक इसका लाभ पहुच चुका है । इसके लिए हमारे चिकित्सक और स्पोर्ट स्टाफ बधाई का पात्र है । आगे भी इस तरह के आयोजन कियें जाते रहेगें । आपको बता दे कि इस शिविर में मेडिकल कालेज योग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा जटिल से जटिल सर्जरी भी काफी सफलता पुर्वक किया गया है । इस शिविर में प्रमुख रूप से  पित्त की थैली , किडनी स्टोन, हर्निया,आर्थो ,गायनी एंड ऑब्स, ईएनटी, समेत सारे विभागों के ऑपरेशन किया गया । आज विभिन्न क्षेत्रों से आये हुयें मरीज मेडिकल कालेज प्रशासन के इस पहल की सराहना करतें हुयें कहतें है कि अगर यह शिविर नही होता तो शायद हमारा इलाज नही होपाता । मिली जानकारी के अनुसार स योजना में  भर्त...

केएमसी के निःशुल्क चिकित्सा शिविर से 400 से अधिक मरीजों को अब तक मिला लाभ - 17 जुलाई तक चलेगा कैंप

Image
  17 जुलाई तक चलेगा कैंप,1000 मरीजों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य– सभी विभागों के मरीज प्राप्त कर सकते है लाभ जनपद के सभी जरूरतमंद मरीज को निःशुल्क सर्जरी का लाभ देना हमारी प्राथमिकता– विनय श्रीवास्तव महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में जरूरतमंद  17 जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे । यह जानकारी देते हुए अपस्ताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया  कि अब अस्पताल में सत्रह जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ आम जन को दिया जाएगा ।  जिसके तहत समस्त सर्जरी जैसे पित्त की थैली , किडनी स्टोन, आर्थो ,गायनी एंड ऑब्स, ईएनटी, समेत सारे विभागों के ऑपरेशन का खर्च मरीजों  को नहीं देना पड़ेगा , इसके अलावा मेडिसिन ,पीडिया,डर्मा,साइकेट्री, आदि विभागों में भी इलाज कराना मुफ्त रहेगा, इस योजना में  भर्ती होने पर मरीजों की आवश्यक जांच, भर्ती ,बेड,ऑपरेशन शुल्क ,नर्सिंग एवं डॉक्टर विजिट शुल्क भी निःशुल्क होगा। इस शिविर मे अब तक 400 से अधिक मरीजों को लाभ प्राप्त हो चुका है । इस चिकित्सा शिविर में 1000 मरीजों को निःशुल्क उपचार करने का लक्ष्य ब...

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Image
  पहले दिन 97 मरीज इलाज और सर्जरी के लिए हुए भर्ती,1000 तक का लक्ष्य  धनाभाव में नहीं रुकेगा जरूरतमंदों के ईलाज - सेवा भाव से समय समय पर होता रहेगा आयोजन - विनय श्रीवास्तव  जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में जरूरतमंद  17 जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे । यह जानकारी देते हुए अपस्ताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया  कि अब अस्पताल में सत्रह जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ आम जन को दिया जाएगा ।  जिसके तहत समस्त सर्जरी जैसे पित्त की थैली , किडनी स्टोन, आर्थो ,गायनी एंड ऑब्स, ईएनटी, समेत सारे विभागों के ऑपरेशन का खर्च मरीजों  को नहीं देना पड़ेगा , इसके अलावा मेडिसिन ,पीडिया,डर्मा,साइकेट्री, आदि विभागों में भी इलाज कराना मुफ्त रहेगा, इस योजना में  भर्ती होने पर मरीजों की आवश्यक जांच, भर्ती ,बेड,ऑपरेशन शुल्क ,नर्सिंग एवं डॉक्टर विजिट शुल्क भी निःशुल्क होगा। इस चिकित्सा शिविर में 1000 मरीजों को निःशुल्क उपचार करने का लक्ष्य बनाया गया है , उन्होंने आम जन से अपील भी किया कि जो मरीज धनाभाव में अपना इलाज नहीं करा पात...

बदलते मौसम में बच्चों की सेहत के लिए कपड़े,खान-पान,स्वच्छता,पर्याप्त नींद सहित विभिन्न बातों का रखें ख्याल

Image
  बदलते मौसम में बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत– सर्दी और गर्मी के बीच बीमारियों का खतरा    कपड़े,खान-पान,स्वच्छता,पर्याप्त नींद सहित विभिन्न बातों का रखें ख्याल बरसात के मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है । सर्दी और गर्मी के बीच बच्चों में  बीमारियों का खतरा अधिक रहता है । जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग के चिकित्सक बताते हैं कि बदलते मौसम में बच्चों की सेहत का ख्याल रखना काफी जरूरी है । इसके लिए बच्चों को गर्म कपड़े पहना कर  रखें  । पर्याप्त पेय पदार्थ दें जिससे कि बच्चों में डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो, साफ सफाई का ध्यान रखें, मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करने के लिए प्रेरित करें । अगर बच्चे ज्यादा छोटे हैं तो चिकित्सकों की सलाह के अनुसार टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें । बदलते मौसम में सर्दी और गर्मी के बीच बच्चों में बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है । ऐसे में अभिभावकों को बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत है । मौसम के अनुसार बच्चों को कपड़े पहनाये , मौसम बदलने पर ठंड के अनुसार गर्म कपड़े और ढीले ढा...

बदलते मौसम में हड्डियों और जोड़ों संबंधित समस्याओं के लिए क्या करें - जाने केएमसी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय

Image
  बदलते मौसम में हड्डियों और जोड़ों संबंधित समस्याओं के लिए क्या करें - जाने केएमसी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय बरसात के मौसम में और सामान्य तापमान में वृद्धि एवं कमी तथा लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण हड्डियों में जोड़ों में दर्द की समस्या अक्सर लोगों को सताने लगती है । जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक बताते हैं कि बरसात के मौसम में हड्डियों और जोड़ों के दर्द से बचने के लिए लोगों को अपनी जीवन शैली और खानपान में कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है । इस मौसम में सभी को यह ध्यान दे कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर में तरल पदार्थ की कमी नहीं होती है जिससे कि जोड़ों में अकड़न और दर्द भी काम होता है  ।  ऐसे में लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी का सेवन करना चाहिए । समस्या के निदान के लिए अपने आहार में कैल्शियम, विटामिन डी, ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थों को भी शामिल करना चाहिए । जिसके लिए दूध, दही, पनीर, अण्डे, मछली और हरी पत्तेदार सब्जियों का नियमित सेवन करना चाहिए । जोड़ों में जकड़न ...

धूम धाम से मनाया गया दिव्या कृष्णा का जन्मदिन, नव्या इंडिया फाउंडेशन ने मरीजों में फल और जूस का किया वितरण

Image
  धूम धाम से मनाया गया दिव्या कृष्णा का जन्मदिन, नव्या इंडिया फाउंडेशन ने मरीजों में फल और जूस का किया वितरण महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में संस्थान के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव की पुत्री दिव्या कृष्णा के जन्मदिन के अवसर पर नव्या इंडिया फाउंडेशन द्वारा मरीजों में फल और जूस का वितरण किया गया ।  मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से संस्था  लगातार कार्य कर रही है साथ ही नव्या इंडिया फाउंडेशन जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं जीवन स्तर में सुधार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का काम कर रही है ।  इस अवसर पर  मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ, अधिकारी कर्मचारी तथा नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ भानुप्रिया के साथ नव्या इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने मरीज और उनके परिजनों को फल और जूस का वितरण किया । इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ, अधिकारी ,कर्मचारियों सहित सभी ने मरीजों के साथ मिलकर दिव्या कृष्णा को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और  बधाई दी तथा उनके लंबे उम...