Posts

निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,276 मरीजों का हुआ इलाज

Image
निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,276 मरीजों का हुआ इलाज मानव सेवा के लिए प्रतिबद्ध है केएमसी अस्पताल और उनके डॉक्टर —पंकज चौरसिया जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा महराजगंज के गड़ौरा बाज़ार स्थित ग्राम– डिगही में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। केएमसी के इंटर्न डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया । जिसमे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, फिजियोथेरेपी, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रणालीगत जांच शामिल रहें । मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं भी प्रदान की गईं। आपकों बता दें कि केएमसी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा लगातार क्षेत्र की जनता के सुविधा के लिए इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता है । इस शिविर में डॉ. सुनील (मेडिसिन) , डॉ. पूजा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग) ,जनरल फिजिशियन डॉ. अंशुमान चौरसिया, डॉ. आकाश पटेल,डॉ. काजल, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अंकेश चौधरी, डॉ. प्र...

संघर्ष से नेतृत्व तक : पार्वती तिवारी की अद्भुत जीवन यात्रा

Image
पत्रकारिता से राजनीति तक का सफर, समाजसेवा को बनाया जीवन का उद्देश्य महिलाओं और असहायों की आवाज़ बनीं पार्वती तिवारी संघर्ष, शिक्षा और समर्पण से राजनीति में बनाई खास पहचान बिहार राज्य के रक्सौल निवासी पार्वती तिवारी का जीवन संघर्ष, समाजसेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल है। 1993 में शिवपुरी हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव में जन्माष्टमी के दिन जन्मी पार्वती ने बचपन से ही कठिनाइयों का सामना किया। जब वह मात्र 12 वर्ष की थीं और कक्षा 9 में पढ़ रही थीं, तभी उनके पिता का देहांत हो गया। तीन बहन और तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर रहते हुए पार्वती का पालन-पोषण उनकी माता ने किया। शिक्षा और पत्रकारिता का सफर पार्वती तिवारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा काठमांडू से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने नोएडा की अमेठी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की। उन्हें एंकरिंग और पत्रकारिता का गहरा शौक था। यही कारण रहा कि उन्होंने पूरे 8 वर्षों तक टीवी चैनलों में पत्रकारिता की और समाज की सच्चाई सामने लाने का काम किया। लेकिन पत्रकारिता करते हुए उन्हें अनुभव हुआ कि कई बार “न्याय दिलाने में पत्रकार की कलम टूट जात...

जनपद के विकास और चिकित्सा के क्षेत्र में केएमसी का प्रयास साबित होगा मील का पत्थर - जिलाधिकारी

Image
केएमसी के कॉर्पोरेट विंग का जिलाधिकारी ने किया अनावरण,अब मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं   जनपद के विकास और चिकित्सा के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थर  महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं को उच्चीकृत और अत्यधिक करते हुए कॉर्पोरेट विंग की शुरुआत की जा रही है ।  इसके माध्यम से हृदय रोग विभाग, न्यूरो सर्जरी एवं न्यूरो मेडिसिन विभाग, फ़ीटल मेडिसिन विभाग, गैस्ट्रोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी विभाग सहित विभिन्न उच्चीकृत की सुविधाओं से युक्त विभागों में देश के जाने माने योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीज को कॉर्पोरेट की तर्ज पर ईलाज और सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। आपको बता दें कि चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में विगत 8 वर्षों से सरकारी दरों पर जरूरतमंदों के लिए सभी तरह की चिकित्सा सुविधा केएमसी द्वारा मुहैया करवाई जा रही है । इस कड़ी को आगे बढ़ते हुए अब केएमसी बड़े-बड़े शहरों की तर्ज पर समर्थवान लोगों के लिए कॉर्पोरेट विंग की शुरुआत कर रही है, जिसमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा योग्य एवं प्रो...

केएमसी अस्पताल जनपद के लिए वरदान : एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व पेसमेकर लगाने की सुविधा शुरू

Image
    केएमसी अस्पताल जनपद के लिए वरदान : एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व पेसमेकर लगाने की सुविधा शुरू  30 हजार वाला एंजियोग्राफी मात्र 10 हजार में और 1.5 लाख वाला एंजियोप्लास्टी 90 हजार मे होगा आयुष्मान कार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्ड धारक ले सकेंगे निःशुल्क सुविधा का लाभ  ई सी एच एस के सभी धारकों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध ,अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की टीम कर रही चिकित्सा  अब हृदय रोगियों को जनपद से बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा ,मिलेगी उच्च स्तरीय सुविधा : विनय श्रीवास्तव  जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हृदय रोग विभाग में उच्चस्तरीय कैथ लैब की सुविधा शुरू हुई । इस अवसर पर प्रेस वार्ता के दौरान अस्पताल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने कहा कि केएमसी अस्पताल में अब सुपरस्पेशलिटी के अंतर्गत  कार्डियोलॉजी की चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ की गई है । जो पूर्वाचल में प्रथम उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त है , अब अपना ही जनपद नहीं  बरन  कुशीनगर,सिद्धार्थ नगर,देवरिया,बलरामपुर, बस्ती,सिद्धार्थनगर ,पड़ोसी देश नेपाल के वासियों को महानगरों के तरफ ...

दो दिन और 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर,सैकडों परिवारों को मिला लाभ

Image
  चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया सभी से अपिल,जरूरतमंद मरीज को लाभ दिलाने के लिए आगे आयें समाज जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल द्वारा संचालित निःशुल्क चिकित्सा शिविर अपने आखिरी दौर मे चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार अपस्ताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे 1000 मरीजों को लाभ पहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था । सभी के सहयोग से अब तक 500 मरीजों तक इसका लाभ पहुच चुका है । इसके लिए हमारे चिकित्सक और स्पोर्ट स्टाफ बधाई का पात्र है । आगे भी इस तरह के आयोजन कियें जाते रहेगें । आपको बता दे कि इस शिविर में मेडिकल कालेज योग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा जटिल से जटिल सर्जरी भी काफी सफलता पुर्वक किया गया है । इस शिविर में प्रमुख रूप से  पित्त की थैली , किडनी स्टोन, हर्निया,आर्थो ,गायनी एंड ऑब्स, ईएनटी, समेत सारे विभागों के ऑपरेशन किया गया । आज विभिन्न क्षेत्रों से आये हुयें मरीज मेडिकल कालेज प्रशासन के इस पहल की सराहना करतें हुयें कहतें है कि अगर यह शिविर नही होता तो शायद हमारा इलाज नही होपाता । मिली जानकारी के अनुसार स योजना में  भर्त...

केएमसी के निःशुल्क चिकित्सा शिविर से 400 से अधिक मरीजों को अब तक मिला लाभ - 17 जुलाई तक चलेगा कैंप

Image
  17 जुलाई तक चलेगा कैंप,1000 मरीजों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य– सभी विभागों के मरीज प्राप्त कर सकते है लाभ जनपद के सभी जरूरतमंद मरीज को निःशुल्क सर्जरी का लाभ देना हमारी प्राथमिकता– विनय श्रीवास्तव महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में जरूरतमंद  17 जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे । यह जानकारी देते हुए अपस्ताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया  कि अब अस्पताल में सत्रह जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ आम जन को दिया जाएगा ।  जिसके तहत समस्त सर्जरी जैसे पित्त की थैली , किडनी स्टोन, आर्थो ,गायनी एंड ऑब्स, ईएनटी, समेत सारे विभागों के ऑपरेशन का खर्च मरीजों  को नहीं देना पड़ेगा , इसके अलावा मेडिसिन ,पीडिया,डर्मा,साइकेट्री, आदि विभागों में भी इलाज कराना मुफ्त रहेगा, इस योजना में  भर्ती होने पर मरीजों की आवश्यक जांच, भर्ती ,बेड,ऑपरेशन शुल्क ,नर्सिंग एवं डॉक्टर विजिट शुल्क भी निःशुल्क होगा। इस शिविर मे अब तक 400 से अधिक मरीजों को लाभ प्राप्त हो चुका है । इस चिकित्सा शिविर में 1000 मरीजों को निःशुल्क उपचार करने का लक्ष्य ब...

केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में 17 जुलाई तक चलेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Image
  पहले दिन 97 मरीज इलाज और सर्जरी के लिए हुए भर्ती,1000 तक का लक्ष्य  धनाभाव में नहीं रुकेगा जरूरतमंदों के ईलाज - सेवा भाव से समय समय पर होता रहेगा आयोजन - विनय श्रीवास्तव  जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में जरूरतमंद  17 जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे । यह जानकारी देते हुए अपस्ताल के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया  कि अब अस्पताल में सत्रह जुलाई तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ आम जन को दिया जाएगा ।  जिसके तहत समस्त सर्जरी जैसे पित्त की थैली , किडनी स्टोन, आर्थो ,गायनी एंड ऑब्स, ईएनटी, समेत सारे विभागों के ऑपरेशन का खर्च मरीजों  को नहीं देना पड़ेगा , इसके अलावा मेडिसिन ,पीडिया,डर्मा,साइकेट्री, आदि विभागों में भी इलाज कराना मुफ्त रहेगा, इस योजना में  भर्ती होने पर मरीजों की आवश्यक जांच, भर्ती ,बेड,ऑपरेशन शुल्क ,नर्सिंग एवं डॉक्टर विजिट शुल्क भी निःशुल्क होगा। इस चिकित्सा शिविर में 1000 मरीजों को निःशुल्क उपचार करने का लक्ष्य बनाया गया है , उन्होंने आम जन से अपील भी किया कि जो मरीज धनाभाव में अपना इलाज नहीं करा पात...