निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,276 मरीजों का हुआ इलाज
निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,276 मरीजों का हुआ इलाज मानव सेवा के लिए प्रतिबद्ध है केएमसी अस्पताल और उनके डॉक्टर —पंकज चौरसिया जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा महराजगंज के गड़ौरा बाज़ार स्थित ग्राम– डिगही में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। केएमसी के इंटर्न डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया । जिसमे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, फिजियोथेरेपी, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रणालीगत जांच शामिल रहें । मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं भी प्रदान की गईं। आपकों बता दें कि केएमसी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा लगातार क्षेत्र की जनता के सुविधा के लिए इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता है । इस शिविर में डॉ. सुनील (मेडिसिन) , डॉ. पूजा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग) ,जनरल फिजिशियन डॉ. अंशुमान चौरसिया, डॉ. आकाश पटेल,डॉ. काजल, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अंकेश चौधरी, डॉ. प्र...