आठवें स्थापना वर्ष के अवसर पर 1 फरवरी को महा रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आठवें स्थापना वर्ष के अवसर पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन 1 फरवरी को केएमसी हॉस्पिटल में किया जा रहा है । आपको बता दे कि केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल से शुरू हुआ सफर आठ साल में केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तक पहुंच चुका है । आज जनपद में 150 एमबीबीएस के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है । इस आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 1 फरवरी दिन शनिवार को रक्तदान शिविर से किया जा रहा है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जीएम अमितेश गोयल ने बताया कि इस वर्ष आठवें स्थापना वर्ष को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी हैं । जिसकी शुरुआत रक्तदान शिविर से होना सुनिश्चित है, इसके लिए आप सभी जनपद वासियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें ताकि विषम परिस्थितियों में मरीजों की जान बचाने में मदद मिल सके। रक्तदान महादान है। वही मेडिकल कॉलेज के डीन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ संकल्प द्विवेदी ने कहा कि जो सपना हमारे आदरणीय चेयरमैन विनय कुमार श्र...